चम्बा जिला परिषद कार्यालय में आशा कार्यकर्ताओं के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक
** डॉ. नीलम कुमारी ने की बैठक की अध्यक्षता
जिला परिषद कार्यालय चम्बा में आज जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी की अध्यक्षता में आशा कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. प्रतीक और डॉ. करण हितेषी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न विभागीय योजनाओं को लेकर आशा कार्यकर्ताओं से फीडबैक ली गई। साथ ही उन्हें योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने में पेश आ रही समस्याओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। आशा कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। इस मौके पर डॉ. प्रतीक और डॉ. करण ने आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया। डॉ. नीलम कुमारी ने कहा कि आशा कार्यकर्ता सीधे तौर पर लोगों से जुड़ी हैं। नीलम ने आशा कार्यकर्ताओं को नियमित योगाभ्यास करने और लोगों को भी योगाभ्यास के प्रति जागरुक करने का आग्रह किया। डॉ. नीलम ने कहा कि अब शिक्षकों और राजस्व विभाग के फील्ड कर्मचारियों के साथ भी बैठकों का आयोजन किया जाएगा ताकि धरातल की समस्याओं को चिन्हित किया जा सके। बैठक में स्वास्थ्य खंड चूड़ी और पुखरी की विभिन्न आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।