निर्दलीय उम्मीदवारों ने खाता खोलकर भाजपा और कांग्रेस को दे डाली नसीहत, पढ़े पूरा मामला
प्रदेश के सीएम के गृह जिला मंडी में पहले चरण के पंचायती राज चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता चुनावी रण में चित्त हो गए हैं। मतदाताओं ने बड़े -बड़े धुरंदरों की जमीन दिखा है। अनेक निर्दलीय उम्मीदवारों ने खाता खोलकर भाजपा और कांग्रेस को भी नसीहत दे डाली। जोगिंद्रनगर में सांसद रामस्वरूप के भाई की हार भाजपा के लिए तगड़ा झटका मानी जा रही है। वही भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार पंचायत प्रधान का चुनाव हार गए हैं। नव गठित पंचायत टपूण के उम्मीदवार निर्मल कुमार ने 88 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। विकास खंड बमसन की ग्राम पंचायत समीरपुर में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व वर्तमान हिमफेड के उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर पंचायत प्रधान पद का चुनाव हार गए। यह पंचायत पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की गृह पंचायत है। यहां चंद्रमोहन 288 से चुनाव जीत गए हैं।
वंही दूसरी ओर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष राकेश रानी वर्मा ग्राम पंचायत लोढर से प्रधान का चुनाव हार गई। कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं केसीसीबी के पूर्व निदेशक अनिल वर्मा गलोड़ खास से प्रधान पद का चुनाव हारे। गलोड़ खास पंचायत से कांग्रेस के जिला महासचिव होशियार सिंह भी चुनाव हारे गए। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की गृह पंचायत समीरपुर पंचायत से भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवं वर्तमान में हिमफेड के निदेशक राकेश ठाकुर चुनाव हारे।