इंदौरा: छन्नी बेली गांव में 11 ग्राम हेरोइन व विदेशी करेंसी सहित 4 लोग गिरफ्तार
( words)
विकासखंड इंदौरा के अंतर्गत पड़ते छन्नी बेली गांव में गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स सेल टीम के एएसआई हामिद मोहमद तथा उनकी टीम ने छन्नी बेली के एक घर में दबिश देकर 11 ग्राम हेरोइन व विदेशी करेंसी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एएसआई हामिद मोहमद ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रमन कुमार रज्जी डी/ओ अश्वनी, काजल, कुलदीप और उसके पिता अश्वनी पुत्र मनोहर लाल गांव छन्नी के नाम से हुई है। पुलिस थाना डमटाल में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
