इंदौरा: ABVP ने शिक्षा विरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रधानाचार्या के माध्यम से शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौरा महाविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश के शिक्षा संस्थानों के अंदर प्रदेश की वर्तमान शिक्षा विरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ इंदौरा महाविद्यालय में प्रधानाचार्या महोदय के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सोपा। लखन कपूर ने बताया कि आज हिमाचल प्रदेश की शैक्षणिक परिदृश्य और प्रदेश की वर्तमान परिदृश्य की आज हालत प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने खराब कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौरा इकाई के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया।
1 छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाए|
2 विश्वविद्यालयों मे प्रवेश परीक्षा व परिणाम की गड़बड़ियों को शीघ्र ठीक किया जाए |
3 प्रदेश के विद्यालय, महाविद्यालय ,विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ कर के शिक्षक व गैर शिक्षकों को की नियमित भर्ती की जाए |
4 कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की 112 हेक्टेयर जमीन को वापस दिया जाए व सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा बढ़ाया जाए |
5 प्रदेश में बढ़ते नशा माफिया के ऊपर सख्त कार्रवाई करते हुए कानून व्यवस्था को सुधारा जाए।
अगर विद्यार्थियों के इन मुद्दों के ऊपर गौर नहीं किया जाता तो वह आने वाले समय में उग्र से उग्र आंदोलन करेंगे।