इंदौरा : महाविद्यालय में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नृत्य, नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। प्रस्तुत कार्यक्रम महिला आयोग की अध्यक्षा प्रो रेखा पठानिया के द्वारा आयोजित करवाया गया। जिसमें उन्होने बताया वैदिक ग्रन्थों में मनु स्मृति में कहा गया है यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता: यह पंक्ति पुस्तकों में ही रह गई। बेटा-बेटी में भेदभाव किया जाता है। इस कुरति को खत्म करने के लिए हमें भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह, तलाक जैसी घिनौनी प्रथा को रोकना चाहिए। तभी हम बेटी को बचा सकते है। कन्या नहीं बचाओगे तो अष्टमी कैसे मानोओगे। बेटी है अनमोल रत्न, कब इसे तोल सकता है धन। जिसकी अध्यक्षा प्राचार्य महोदय राजकुमार ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से रैली भी निकाली गई। गाना प्रतियोगिता में पल्लवी प्रथम रहीं। भाषण में अंजलि प्रथम, सपना द्वितीय तथा विशाखा तृतीय रही। इस अवसर पर प्रो विवेक, प्रो रजनी, प्रो दीप्ती उपस्थित रही।
