इंदौरा : गौवंश को बचाने के लिए सामाजसेवी भानू पराशर द्वारा किया गया सरहानीय कार्य
उपमंडल इन्दौरा के गाँव भपू के रहने वाले युवा सामाजसेवी भानू पराशर गौ सेवा के कार्यो के प्रति मूलतः जमीनी स्तर से जुड़े हुए हैं। इनके द्वारा जनता को दिन प्रति दिन गौ सेवा करने के लिए प्रेरित किया जाता है। अपने आसपास के तमाम मंदिरों में सफाई अभियान चलाना भी इनके विशेष कार्यो में से एक है। इंदौरा क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा गौधन को इनके द्वारा पकड़ कर उन्हें सही सलामत डमटाल गौशाला में पहुंचाया जा रहा है। उनके द्वारा किए जा रहे इस विशेष कार्य की अकेले इंदौरा ही नही बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश में सराहना हो रही है। इस संबंध में जब गौरक्षक एवं कार्यवाहक अध्य्क्ष प्रखंड इन्दौरा विहिप भानू पराशर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है और माता कि सेवा करना हर बच्चे का धर्म है। इस दौरान एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम से कहा कि भानू पराशर व युवाओं द्वारा बेसहारा गौधन को पकड़ कर गौशाला में छोड़े जाने का कार्य बहुत ही सरहानीय है।
