इंदौरा : जिला नारकोटिक्स टीम ने महिला से किया 34.38 ग्राम चिट्ठा बरामद
नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक घर मे दविश देकर एक महिला को नशे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बरोटा गाँव में एक महिला अपने घर मे नशे का कारोबार करती है। गुप्त सुचना के आधार पर नारकोटिक्स सेल की टीम के प्रभारी हमिद मुहमद व मुख्य आरक्षी विपन शर्मा की टीम ने महिला के घर मे दविश दी और पूरे घर मे तलाशी अभियान छेड़ा। इस दौरान घर से 34.38 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पकड़ी गई महिला की पहचान रीना पत्नी गुरभजन कुमार निवासी बरोटा डाकघर ठाकुरद्वारा के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला से पकड़ी गई नशे की खेप को कब्जे में लेकर, महिला को गिरफ्तार कर थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
