इंदौरा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठाकुरद्वारा में युवाओं को नशे के प्रति किया जागरूक
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठाकुरद्वारा में चल रहे सात दिवसीय एनएनएस शिविर के चौथे दिन स्वयं सेवियों को जागरूक करने के लिए पीएचसी तेयोडा में तैनात मैडिकल ऑफिसर निखिल शर्मा विशेष तौर पर शिविर में पहुँचे। इस मौके पर उन्होंने स्वयं सेवियों को नशे के कुप्रभावो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कैंसर,दमा ओर टीवी अदि कई जानलेवा बीमारियों की सौगात देने वाले तबाकू विश्व में हर पल 14 लोगों को अपना शिकार बनाती है। जिनमें 20% लोग भारतीय है। उन्होंने कहा के इन आंकड़ों को सुनकर ही इंसान के रोगटे खड़े हो जाते है। हर उत्पाद पर लिखी चेतावनी को पढ़ने के बावजूद भी लोग सीगरेट व बीडी का इस्तेमाल कर रहे है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस लत को त्याग कर खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी व स्वयं सेवियों द्वारा डॉक्टर निखिल शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया।
