इंदौरा: मिनर्वा कॉलेज में करवा चौथ के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित
इंदौरा/मनीष ठाकुर: मिनर्वा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन इंदौरा के प्रांगण में करवाचौथ के उपलक्ष्य पर नए सत्र की छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन सी.सी.ए कमेटी के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में बी.एड की सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, मेहंदी प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सौंदर्यात्मक मूल्यों का विकास करना है। इस प्रतियोगिता में वंशिका ने प्रथम स्थान व अंकिता ने द्वितीय स्थान तथा तन्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर प्रतियोगिता के न्यायाधीश जगजीत कौर और दीक्षा रही । उन्होंने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया और इस उपलक्ष्य पर सभी अध्यापक वर्ग वहां उपस्थित रहे।