इंदौरा: नाडा इंडिया फाउंडेशन ने डमटाल में नशा जागरूकता कैम्प का किया आयोजन
उपमंडल इंदौरा के अधीन पड़ते डमटाल स्थित केके रिसोर्ट में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में इंदौरा के पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष सामान्य उद्योग निगम हिमाचल प्रदेश मनोहर धीमान ने शिरकत की। इस मौके पर एक्साइज विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से सहायक कमिश्रर बाबू राम नेगी व निरिक्षक राकेश कुमार भी मौजूद रहे। फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील बचन व पल्ल्वी बचन, दीक्षा, करतार सिंह, परमीश व योगेश कुमार व मंगल सिंह की ओर से बैठक में भाग लेने आए लोगों का भरपूर स्वागत किया। बैठक में यंग नेटवर्क फॉर गुड हेल्थ द्वारा कई हितधारकों को एक साथ लाया गया ताकि विभिन्न तरीकों पर तबाकू व अन्य नशों पर चर्चा की जा सके व नागरिक समाज संगठन, सरकारी विभाग सीओटीपीए संशोधन 2020, राज्य के संचालन और राष्ट्रीय बहु-क्षेत्रीय कार्य योजना के लिए अपना समर्थन दे सकें।
इस बैठक में युवाओं व गणमान्य लोगों द्वारा संचालित अभियान और गतिविधियों के साथ तंबाकू नियंत्रण पर चर्चा की गई। बैठक में राज्य स्तरीय बहु-हितधारक परामर्श को सरकारी प्रतिनिधियों, नागरिक समाज के प्रतीक, युवा नेताओं और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रमुखों द्वारा संबोधित किया गया। फाउंडेशन के संचालक ने कहा कि तंबाकू नियंत्रण की दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहे है और आने वाले दिनों में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के नागरिकों के लिए इसी तरह केे सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर नोबल फाउडेशन के अध्य्क्ष विनोद कुमार, मास्टर फिजिकल एकेडमी के संचालक मास्टर राजीव वशिष्ट, तोकी पंचायत के उपप्रधान रंजीत पठानिया, केसीसी बैंक के पूर्व निदेशक सुनील पाधा,केहर सिंह,एंटी ड्रग्स क्लब नूरपुर से साहिल कटोच, राजपूत सर्वहित कल्याण सभा से अमित ठाकुर व समाल से रोहित ठाकुर आदि मौजूद रहे।
