इंदौरा: मंत्र उच्चारण के साथ हुआ मिनर्वा कॉलेज में बी.एड के नए सत्र का आगाज
इंदौरा/ मनीष ठाकुर: मिनर्वा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन इंदौरा के प्रांगण में मंगलवार को बी.एड के नए सत्र संगम 2024 का आगाज हवन आहुतियों व मंत्र उच्चारण के साथ हुआ। कार्यक्रम में काॅलेज प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जरनैल सिंह पटियाल और कवि नरेश कुमार निर्गुण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। काॅलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार ने नए विधार्थियों को महाविद्यालय के अनुशासन प्रणाली से अवगत कराया और काॅलेज प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जे.एस पटियाल और कवि नरेश कुमार निर्गुण और निदेशक ए.के.खजुरिया, फार्मेसी प्राचार्य डॉ कपिल कुमार वर्मा को सम्मानित किया और उन्होंने बी.एड नए सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में बी.एड व अन्य कोर्सों के सभी अध्यापक वर्ग और अभिभावक वहां उपस्थित रहे ।