इंदौरा: मिनर्वा कॉलेज में बी.एड के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
इंदौरा/मनीष ठाकुर: मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा में बी.एड के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रन्जना ने किया, इसमें उन्होंने प्रथम सेमेस्टर के छात्र अपनी नियमित कक्षाएं शुरू करने से पहले कार्यक्रम का विकास शिक्षण प्रक्रिया के एक भाग के रूप में मूल्य वर्धित पाठ्यक्रमों में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में आगामी सेमेस्टर के लिए संबंधित विषय प्रभारियों द्वारा पीएलओ और सीएलओ की चर्चा भी शामिल थी। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों को कॉलेज के नियमों की जानकारी दी गई और पिछली उपलब्धियों को विद्यार्थियों के समक्ष बतलाया गया। साथ ही स्कोप परिसर में होने वाले दूसरे पाठ्यक्रमों की भी जानकारी दी।mसभी शिक्षकों ने विद्याथियों को अपने-अपने विषय के पाठ्क्रम से अवगत कराया और सम्पूर्ण कोर्स की विस्तृत रूप से जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को समय की पाबंदी और अनुशासन का हमेशा ध्यान रखना चाहिए और अपनी आंतरिक क्षमताओं का विकास करते हुए सार्थक जीवन की ओर अग्रसर होना चाहिए। इस अवसर पर विद्याथियों को बी.एड पाठ्क्रम के प्रथम सेमेस्टर में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी । कॉलेज प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जरनैल सिंह पटियाल ने सभी विधार्थियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।