इंदौरा: मेजर डेरा बाबा नानक के नाम रहा पलाखी छिंज दंगल
इंदौरा/मनीष ठाकुर: पलाखी छिंज मेले में विदेशी पहलवानों सहित उत्तर भारत ,पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, हिमाचल के लगभग 500 से ऊपर पहलवानों ने भाग लिया। पहले से ही तय कुश्ती का मुख्य मुकाबला मेजर और विनिया के बीच हुआ, जिसमे 25 मिनट के कड़े मुकाबले के बाद प्वाइंट सिस्टम को अपनाया गया, जिसमे मेजर ने अपने दांव में विनिया को फंसाकर पहला प्वाइंट लेकर खिताब हासिल किया। कमेटी प्रधान स्वदेश चंबियाल ने कमेटी मेंबर्स संग विजेताओं को नगद राशि उपहार और नोटों का हार पहनाकर समान्नित किया । कमेटी द्वारा छिंज मेले में लगभग लाखों की राशि और स्टील और पीतल के बर्तन, गागरे आदि पहलवानों को इनाम के रूप में दी गई। इस मेले में नरेन्द्र राणा ने रैफरी का रोल सहित छिंज कमेटी के प्रधान स्वदेश चंबियाल, संदीप सिंह लंबरदार, राजेश कुमार, सुमन कुमार सुभाष सिंह, यशपाल सिंह, महिंद्र सिंह कमेटी मेंबर्स का छिंज मेले को सफल बनाने में सरहनीय योगदान रहा।