इंदौरा : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
( words)
पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत पड़ते मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली की डमटाल स्थित तुलसी स्वीट शाप के सामने अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस दल जब मौके पर पहुंची तब तक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान कुंदन बहादुर निवासी डमटाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल नूरपुर भेज दिया है। वह आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
