इंदौरा : बेटे के ईलाज के लिए गरीब माता-पिता ने सरकार से लगाई आर्थिक मदद की गुहार
एक परिवार जोकि गरीब हो और ऊपर से उसके परिवार में कोई अचानक बीमारी जैसी आफत आ जाए तो उस गरीब परिवार पर क्या गुजर रही हो इस बात का अंदाजा उपमंडल इंदौरा के अधीन पड़ती ग्राम पंचायत भोग्रवा के गाँव मंड भोग्रवा के एक परिवार में देखने को मिला है। इस गाँव के एक परिवार में 30 वर्षीय युवक 18 महीनों से किडनी की बीमारी से ग्रस्त है। जिसके चलते गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ गिर गया है। जानकारी देते हुए पीड़ित युवक के पिता ओम पाल पुत्र चरण दास निवासी मंड भोग्रवा ने बताया किन उनका बड़ा बेटा अनिल कुमार जोकी किडनी की बीमारी से ग्रस्त है। उन्होंने बताया कि वह के पिता ने बताया कि वह अति निर्धन परिवार से संबंध रखते है। लेकिन फिर भी उनका परिवार बीपीएल सूची में नही है। वह लोगों के घरों में छोटे-छोटे प्रोग्राम में रसोइए का काम करने के साथ साथ दिहाड़ी लगते है। अनिल के पिता ने बताया कि अनिल फरवरी 2020 से इस बीमारी से ग्रस्त हुए है। उन्होंने सूर्या हॉस्पिटल रेहन में भी अपने बेटे का इलाज करवाया परंतु कुछ फर्क न पड़ा उसके बाद के चलते नूरपुर के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज शुरू किया गया उस समय डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनके बेटे कि दोनों किडनियाँ खराब हो चुकी है। इलाज के लिए टांडा के शिमला आईजीएमसी में रैफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अपने बेटे के इलाज के लिए वे लाखों रुपए खर्च चुके है। उन्होंने सरकार से मदद के लिए गुहार लगाई है।
