इंदौरा: स्नातक कॉलेज में "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
( words)
इंदौरा/मनीष ठाकुर: राजकीय स्नातक महाविद्यालय इंदौरा में" एक भारत श्रेष्ठ भारत" के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सुमीक्षा गुप्ता ने की l इसमें लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया l प्रोफेसर नरेश और प्रोफेसर पूनम ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्षा ने द्वितीय स्थान रितिका राणा ने तृतीय स्थान महक ने प्राप्त किया l इस अवसर पर डॉक्टर अवस्थी प्रोफेसर कुलवंत परमार, प्रोफेसर अंजना गौतम कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर रेखा, पठानिया, प्रोफेसर आरके गुप्ता, प्रोफेसर पूनम ,प्रोफेसर नरेश उपस्थित रहे।