इंदौरा: डमटाल में दुकान के गोदामों से लाखों का सामान लेकर नौकर फरार
थाना डमटाल के अंतर्गत मुख्य बाजार में एक कन्फेन्सरी की होल सेल की दुकान पर काम करने वाला युवक दुकान के अन्य गोदामो पर लगाए गए तालों की जाली चाबियाँ बनाकर लाखों रुपयों के सामान चोरी कर फरार हो गया। इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना डमटाल के अतिरिक्त प्रभारी रमेश बैस ने बताया कि मुकेश कुमार पुत्र पूर्ण चंद निवासी गांव व डाकघर डमटाल तह इंदौरा जिला कांगड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई कि वो डमटाल के मुख्य बाजार में कन्फेन्सरी के सामान की होलसेल की दुकान करता है। उन्होंने कहा कि उनके गोदाम में रखें चायपत्ती के बैग चोरी हो गए थे। इससे पहले भी उनके गोदाम में कई तरह के समान की चोरी होती रही है। जब गोदाम में जाकर देखा तो गोदाम में लगाए गए कैमरों के मुंह दूसरी ओर मुड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि दुकान का नौकर सतनाम सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर 9 गांव व डाकघर डमटाल तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा ने इस घटना को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ करेगी कि वह चोरी किया हुआ सामान कहाँ-कहाँ बेचा करता था।
