इंदौरा : ठाकुरद्वारा-बरोटा सड़क की हालत जमीनी स्तर पर जीरो
प्रदेश की भाजपा सरकार यहाँ हर गाँव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए प्रचार व प्रसार करती आ रही है। इंदौरा भाजपा के पदाअधिकारियों द्वारा भी क्षेत्र में कई सड़को पर तारकोल डालने तो कई सडकों का नए सिरे से निर्माण किए जाने को लेकर आए सोशल मीडिया पर फोटो देखर वाहवाही लूटी जा रही है। पर जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही देखने को मिल रही है। मंड क्षेत्र में कई सड़के वर्षो से खस्ताहाल है और आज तक उनकी ओर न ही विभाग और न ही सरकार ने कोई ध्यान दिया है। स्थानीय जनता ने इस सड़क निर्माण को अधूरा छोड़े जाने को लेकर सरकार के नुमाइंदों द्वारा इन गांवों के साथ विकास को लेकर पक्षपात करने के आरोप जड़े है। जानकारी के अनुसार बरोटा ओर ठाकुरद्वारा में इन जगहों पर इंटरलाकिंग टाइलें लगाई जाएगी। सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि इस कार्य का टेंडर भी हो चुका है। जोकी इंदौरा भाजपा के किन्ही प्रमुख नुमाईंदों ने लिया है। पर लोक निर्माण विभाग आज तक उक्त ठेकेदार से इस कार्य को शुरू नही करवा सका है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी इंदौरा के उपाध्यक्ष एवं ठाकुरद्वारा पँचायत के उपप्रधान राणा प्रताप ने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा मंड क्षेत्र खासकर ठाकुरद्वारा गाँव के लोगो के साथ पक्षपात रखकर, ठाकुरद्वारा टू मलकाना रोड़ के साथ साथ बकराड़वा टांडा मोड़ टू ठाकुरद्वारा तक सड़क को खस्ताहाल ही रहने दिया गया है। जिससे सरेआम साबित होता है कि मौजूदा विधायक द्वारा विकास को लेकर क्षेत्र से पक्षपात किया जा रहा है। इस संबंध में जब पीडब्ल्यूडी के एसडीओ सिकंदर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़क की दशा को जल्द सुधारा जा रहा है।
