इंदौरा: धमोता गाँव में 9.26 ग्राम चिट्टे के साथ महिला गिरफ्तार | INDORA NEWS
एसपी कांगड़ा के दिशानिर्देश अनुसार जिला में नशे के खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत मंगलवार को नारकोटिक्स सैल की टीम ने एक महिला के घर में दबदिश देकर नशे की खेप बरामद की है। जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मिलवां पँचायत के अंतर्गत पड़ते गाँव धमोता में एक महिला अपने ही घर में नशे का कारोबार करती है। मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स सैल के प्रभारी हामिद मुहमद की ओर से मुख्य आरक्षी विपन शर्मा की अगुवाही में टीम ने मिलवां पँचायत के प्रधान व उपप्रधान की मौजूदगी में बताए गए घर में दबदिश दी और पूरे घर में तलाशी अभियान छेड़ा। इस दौरान घर से 9.26 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पकड़ी गई महिला की पहचान वीरो देवी पत्नी कंस राज निवासी धमोता के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला से पकड़ी गई नशे की खेप को कब्जे में लेकर महिला को गिरफ्तार कर पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार महिला काफी समय से चिट्टे और भुक्की का कारोबार कर रही है। एसपी कांगड़ा डॉक्टर खुशहाल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
