इंदौरा : ठाकुरद्वारा पुलिस ने बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ कसा शिकंजा, 50 लोगों के काटे चालान
देश और प्रदेश में चल रही कोरोना की तीसरी लहर ने कहर मचाना शुरू कर दिया है और सरकार भी जनता को इससे बचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसमे मास्क लगाकर रखना, आपस मे समाजिक दूरी बनाए रखना और भीड़ वाली जगह पर न जाना और अधिक जरूरी काम से ही घरों से निकलने के लिए जनता से आग्रह किया गया है। वही ठाकुरद्वारा पुलिस अपने क्षेत्र में निरंतर लोगों को जागरूक कर रही है लेकिन उसके बावजूद भी कई लोग कोरोना की तीसरी लहर को हलके में लेते हुए सरकार के आदेशों की सरेआम उलंघना करते दिख रहे है। जिनके खिलाफ आज ठाकुरद्वारा पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है। जानकारी देते हुए थानां प्रभारी इन्दौरा सुरिंदर सिंह धीमन ने बताया कि आज पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के प्रभारी रूप सिंह ने अपनी पुलिस की टीम को साथ लेकर पूरे क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया और अधिकतर लोग सरकार के आदेशों का पालना करते दिखे। इस कार्यवाही के दौरान बिना मास्क लगाकर क्षेत्र में घूम रहे लगभग 50 लोगो के चालान काटकर मोके पर हजारो रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए।
