इंदौरा : राजाखासा गाँव में मुख्य रास्ते के हाल बेहाल, विभाग की अनदेखी से लोग नरकीय जीवन जीने को हुए मज़बूर
विधानसभा क्षेत्र इंदौरा में सड़कों को तो काफी हद तक पक्का किया गया है पर कई जगह पर ठेकेदार लोकनिर्माण विभाग की आँखों के सामने ही सड़कों को समतल न कर और पानी की निकासी के बारे में सोच विचार न कर आनन फानन में रोड पर तारकोल डालकर अपना टेंडर पूरा कर अपनी जेबे तो भरकर चले गए है पर आम जनता को आने वाले समय मे रोड से होनी बाली समस्याओं के झमेले में डाल गए है। जिसका ताजा उदाहरण उपमंडल इंदौरा के अधीन पड़ते गाँव राजाखासा से इंदपुर को जाने वाली सड़क में देखने को मिला है। यहां राजाखासा गाँव के तालाव के पास रोड बनाने बाले ठेकेदार ने दोनों तरफ से सड़क को समतल न कर दोनों ओर से ढलान दार सड़क पर ही तारकोल डाल दी है और सड़क के मध्य वाला हिस्सा वर्षो से तालाब का रूप धारण किये बैठा हुआ है। ग्रामीण हरदेव सिंह, दीप सिंह, सुरमी सिंह, इंदु, रिंकू सिंह, अमनदीप कौर, लीला देवी, विंदु देवी, रंजू कुमारी, लखविंदर सिंह, मक्खन सिंह ओर लखविंदर सिंह आदि ने लोकनिर्माण विभाग इंदौरा के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए कहा कि जिस समय इस सड़क का निर्माण हुआ था तो न ही ठेकेदार और न ही विभाग ने इस जगह पर पानी की निकासी के बारे में सोचा ओर दोनों तरफ से रोड ऊंचा होने के चलते पूरे गाँव के घरों का गंदा पानी बिच सड़क में खड़ा रहता है जिससे उनको घरो की दीवारों को जमीन में धसने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया के इस जगह रोजाना कई छोटे और बड़े वाहन दुर्घटना ग्रस्त होना एक आम बात हो गई है और रोड पर बने इस पानी भरे तलाव में रात के अंधेरे में कई वाहन चालक गिरकर अपनी टांग बाजू ओर शरीर के अन्य हिस्सों को चोटिल करवा चुके है। ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए कहा कि हमने इस सड़क समस्या के बारे में कई बार विभाग को ओर कई बार मौजूदा सरकार के नुमाइंदों को भी बताया पर आज तक यह समस्या ज्यों की त्यों ही बनी हुई है। विभाग के अधिकारी आए पर मात्र फोटो खींचकर चले गए और रोड की दशा को नही सुधार सके। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क को दोनों तरफ से बराबर कर तारकोल डाली जाए और पानी की निकासी के लिए एक तरफ से कंक्रीट के डंगे का निर्माण कर रोड के मध्य पाइप डालकर उनको इस समस्या से निजाद दिलाई जाए। इस सम्बंध में जब लोकनिर्माण विभाग इंदौरा के अधिशाषी अभियंता बलदेव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस समस्या का पता उन्हें आपके माध्यम से ही लगा है मैं सुबह अपने जेई ओर अन्य स्टाफ को मौके ओर भेज रहा हूँ और जल्द ही उस सड़क को ठीक करवा दिया जाएगा।
