इंदौरा : इनोवा गाड़ी रेलिंग से टकराई, दो युवाओं सहित कुल तीन लोगों की मौक़े पर मौत
थानां इंदौरा के अधीन पड़ते राष्ट्रीय राजमार्ग जालंधर-पठानकोट हाईवे पर स्थित मिलवां गाँव से मात्र 500 मीटर की दूरी पर पंजाब के गाँव जंडवाल के पास शादी समारोह देखकर घर वापिस जा रही एक इनोवा कार रेलिंग के गारडर के साथ टकरा गई, इस दर्दनाक हादसे में दो युवाओं सहित कुल तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया। उक्त व्यक्ति अपनी गाड़ी में सवार होकर पठानकोट के नजदीकी गांव नौशहरा से एक बारात में शामिल होने के लिए मुकेरियां के एक मैरिज पेलेस में आए हुए थे। जब वह वापस पठानकोट को जा रहे थे तो कार नंबर पी.बी. 35 ए.ई. 2214, जिसमें 5 व्यक्ति सवार थे, जैसे ही वह जंडवाल के नजदीक पहुंचे तो सड़क के किनारे लगे एक लोहे के एंगल के साथ कार बुरी तरह के साथ टकरा गई। इस कारण एंगल का गारडर कार के आर-पार हो गया। इस हादसे के दौरान चालक तो बाल-बाल बच गया पर कार सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। उन्हें एंबुलेंस की मदद के साथ सिविल अस्पताल मुकेरियां पहुंचाया गया। इनकी पहचान नवजोत सिंह (16) पुत्र कमलजीत सिंह, जशनप्रीत (17) पुत्र परमजीत सिंह और राजविंदर सिंह (48) पुत्र जसवंत सिंह तीनों की मौत हो गई। जबकि भुपिंदर कौर पत्नी राजविंदर सिंह गंभीर रुप से घायल हो गई, सभी निवासी नौशेरा (पठानकोट) के हैं। भुपिंदर कौर की नाजुक हालत को देखते डाक्टरों ने उसे रैफर कर दिया।
