इंदौरा : राम गोपाल मंदिर डमटाल की भूमि पर अवैध खनन कर रही एक जेसीबी मशीन और दो टिप्पर को पुलिस ने किया जप्त
पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत आती राम गोपाल मंदिर की भूमि में आए दिन खनन माफिया अवैध खनन कर सरकार और मंदिर की भूमि को चपत लगा मोटा मुनाफा कमा रहा था जिसकी शिकायत चैन सिंह द्वारा पुलिस थाना डमटाल में की गई थी जिसके चलते सोमवार को पुलिस ने राम गोपाल मंदिर की भूमि में हो रहे अवैध खनन पर औचक निरीक्षण किया जिस पर पुलिस ने दो टिप्पर तथा एक जेसीबी मशीन को अवैध खनन करते हुए मौके पर पकड़ा तथा जेसीबी मशीन और दोनों टिपरों को जप्त कर लिया है तथा उन पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है इसके अलावा पुलिस ने अवैध खनन कर रहे तीन टिपरो तथा दो ट्रैक्टरों का चालान करके 55000 हजार का जुर्माना वसूल किया है। बता दें चैन सिंह ने अवैध खनन पर पुलिस थाना डमटाल में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके ऊपर कार्यवाही करते हुए भूरी सिंह गांव मोहटली की जेसीबी मशीन तथा दो टीपरों को अवैध खनन करते हुए मौके पर जप्त किया है इसके अलावा एक अन्य मामले में तीन टीपरों और दो ट्रैक्टरों पर 55000 जुर्माना वसूला गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी नूरपुर ने की है।
