इंदौरा : घोड़न पंचायत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत
स्कूटी सवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व बीएलओ बतौर सेवाए दे रही एक महिला की ट्रैक्टर के नीचे कुचले जाने से मोका पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि स्कूटी चला रही अन्य महिला को हल्की चोटे आई जिसे प्राथमिक उपचार दिया गया है। मौके पर पहुँची डमटाल पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। खण्ड इंदौरा के गाँव भोजपुर की रहने वाली बबिता पत्नी मलकीत सिंह बतौर गॉव घोड़न में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व बीएलओ का अतिरिक्त कार्यभार देख रही थी। अन्य महिला ममता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व बीएलओ जो गांव समून में कार्यरत हैं स्कूटी पर सवार होकर इंदौरा एसडीएम कार्यलय में चुनाव कार्यलय के लिए निकली। जैसे ही वह दोनों गॉव घोड़न के पास पहुँची तो पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली को पास देते समय स्कूटी का टायर स्लिप हो जाने के कारण स्कूटी के पीछे बैठी बबिता स्कूटी से गिर गई जिसके कारण ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया बबिता के सर के ऊपर से गुज़र गया। इस कारण बबिता की मोका पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर डमटाल पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर रमेश बैंस अपनी पुलिस टीम सहित तुरन्त घटनास्थल पर पहुँचे और शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नुरपुर अस्पताल भेज दिया गया। डीएसपी नुरपुर सुरिन्दर शर्मा ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक बलवीर सिंह पुत्र तारा चंद वासी बाई अट्टारिया तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज कर लिया है व आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
एसडीएम ने घर जाकर पीड़ित परिवार को दी फौरी राहत :
एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने घटनास्थल पर पहुँचकर मृतक बबिता के परिवार को दस हज़ार रुपए की फौरी राहत दी। उन्होंने मृतक बबिता के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यदि बबिता ने हेलमेट पहना होता तो निश्चित तौर पर बबिता मौत का ग्रास न बनती। उन्होंने क्षेत्रवासियों को अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट सिर्फ चालान से बचने के लिए नही बल्कि अपनी ओर अपनो की जान बचाने के लिए पहने। इस मौके पर घोड़न पंचायत के प्रधान रछपाल(नीटू), उपप्रधान राजिंदर सिंह, बीडीसी मेंबर अर्जुन सिंह ने एसडीएम सोमिल गौतम का धन्यवाद किया जिन्होंने मौके पर पहुंचकर मृतक बबिता के परिवार को फौरी राहत प्रदान की और आगे भी उनके परिवार को सरकार द्वारा संभव मदद मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।
सीडीपीओ इंदौरा ने जताया शोक:
बाल विकास व परियोजना अधिकारी ओम प्रकाश ने आंगनबाड़ी में कार्यरत मृतक बबिता की मौत पर विभाग द्वारा गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व बीएलओ का कार्यभार देख रही मृतक बबिता की सेवाएं सराहनीय थी।
