इंदौरा : पुलिस थाना डमटाल व इन्दौरा में पुलिस ने मास्क न लगाने वालो से वसूल किया जुर्माना
विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत आते पुलिस थाना इंदौरा व पुलिस थाना डमटाल में रविवार को पुलिस द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई व् लोगों के चालान काट कर जुर्माना वसूल किया गया | मामले की जानकारी देते हुए थाना इंदौरा के प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने बताया कि आज इंदौरा बाजार में लोगों को बिना मास्क घूमने के लिए 81 लोगों के चालान काटे गए जिससे कि आज 37,300 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। थाना इंदौरा के प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने बताया कि लगातार दो दिन तक पुलिस की टीम द्वारा लोगों को निर्देश दिए गए थे कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें किंतु कुछ लोग अब भी इसे हल्के में ले रहे हैं। इस कारण लोगों के चालान काट कर जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि थाना क्षेत्र में लोगों को जागृत किया गया व् 16 उल्लंघन कर्ताओं के चालान काटकर ₹8000 जुर्माना वसूला गया। लोगों को सार्वजनिक जगहों पर आने जाने पर मास्क लगाने के बारे में जागरूक किया गया। बिना मास्क सार्वजनिक जगह पर घूमने फिरने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
