इन्दौरा: डमटाल में फैक्ट्री में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान
डमटाल स्थित मेंट इंडिया लिमिटेड फैक्ट्री में सोमवार रात आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालाँकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दरअसल देररातफैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ था। इस धमाके की आवाज़करीब 4 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके की आवाज से पुरे क्षेत्र दर का माहौल पैदा हो गया। वंही धुएं का गुबार भी कई किलोमीटर दूर तक देखा गया। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीमों को सूचित किया। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक लाखों की सम्पति जलकर रख हो चुकी थी। वंही डीएसपी नुरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री में फर्नेस ऑयल टैंक जिसमें 30000 लीटर ऑयल था, उसमें भी आग लग गई है। हादसे के समय फैक्ट्री में कोई भी कर्मचारी नहीं था।
