इन्दौरा : खनन माफिया कर रहे रातों-रात अवैध खनन
( words)
जय हरी स्टोन क्रशर मालिकों द्वारा लोगों के जमीनों पर अवैध खनन किया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए एस एच ओ इंदौरा सुरेंद्र धीमान ने बताया कि प्रेम कुमार पुत्र स्व. अमरनाथ निवासी इंदौरा तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा का स्थाई वासी है। उक्त व्यक्ति ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था, कि उसकी जमीन पर हर रात को हरि ओम स्टोन क्रेशर द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। प्रेम कुमार का कहना है कि उसकी जमीन के साथ जो क्रशर लगा है, उसमे रात को 11 बजे से सुबह 4 बजे तक अवैध खनन किया जा रहा है। इस मामले में जब पुलिस द्वारा छानबीन की गई तो पाया गया कि ट्रक और पोकलेन अवैध रूप से खनन कर रहे थे। पुलिस द्वारा उन्हें जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है ।
