इन्दौरा : नारकोटिक्स टीम ने महिला को 6.03 ग्राम चिट्टे सहित किया गिरफ्तार
जिला नारकोटिक्स सैल की टीम ने छन्नी वेली गाँव में एक घर मे दबिश देकर एक महिला को भारी मात्रा में नशे की खेप सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार डीएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने बताया कि कल देर शाम नारकोटिक्स सैल की टीम के प्रभारी हामिद व मुख्य आरक्षी विपन शर्मा की टीम को गुप्त सूचना मिली की छन्नी वेली में एक महिला अपने घर मे नशे का कारोबार करती है। जिस पर कार्यवाही करते हुए छन्नी वेली स्थित नशे का कारोबार करने वाली महिला के घर मे दबिश दी और सर्च अभियान चलाया। इस दौरान महिला के घर से 6.03 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। चिट्टे सहित पकड़ी गई महिला की पहचान नीतू पत्नी विजय कुमार निवासी छन्नी वेली के रूप में हुई है। नारकोटिक्स टीम ने महिला से पकड़ी गई नशे की खेप को कब्जे में लेकर गिरफ्तार महिला के खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
