इन्दौरा : ठाकुरद्वारा स्कूल में आयोजित होगा साथ दिवसीय एनएसएस कैंप
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठाकुरद्वारा में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार और मैडम निशा की देख-रेख में आयोजित होने वाले इस शिविर में करीब 50 स्वयंसेवी भाग लेंगे। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने स्वागतम गीत गाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। वंही कार्यकारी प्रधानाचार्य सुदेश कुमारी व समस्त स्कूल स्टाफ द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस शिविर में स्वयंसेवी तय कार्यक्रम अनुसार गोद लिए गांव ठाकुरद्वारा में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पूरे गाँव की साफ सफाई करंगे और सभी को जागरूक करेंगे। इस अभियान के तहत पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा, स्वस्थ केंद्र ठाकुरद्वारा, पँचायत परिसर सहित गाँव के अधीन पड़ते तमाम सार्वजनिक स्थलों की सफाई की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
