इन्दौरा : स्टेट नारकोटिक्स टीम ने महिला से बरामद किया 6.47 चिट्ठा
( words)
थाना इन्दौरा के अन्तर्गत आने वाले गाँव मिलवां में स्टेट नारकोटिक्स सैल की टीम ने एक घर में दवदिश देकर एक महिला से भारी मात्रा में नशे की खेप हासिल की है। इस बारे में जानकारी देते हुए नारकोटिक्स सैल की टीम के मुख्य आरक्षी एवं जांच अधिकारी विपन शर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली के मिलवां में एक महिला अपने घर मे नशे का कारोबार करती है। जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरक्षी अर्जुन सिंह, आरक्षी संदीप व महिला आरक्षी लता देवी को साथ महिला के घर में दवदिश दी और सर्च अभियान चलाया। इस दौरान महिला के घर से 6.47 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। चिट्टे सहित पकड़ी गई महिला की पहचान शिमला देवी, पत्नी जनक राज निवासी मिलवां थाना इंदौरा के रूप में हुई है।
