इन्दौरा- 15 साल में एक बार भी नहीं हुई रोड़ की मरम्मत
इन दिनों विकास कार्य मात्र सोशल मीडिया पर ही हो रहा है। सोशल मीडिया पर फोटो डालकर काफी वाहवाही हो रही है लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही देखने को मिल रही है। मंड क्षेत्र में कई सड़के वर्षो से खस्ताहाल है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी इंदौरा के उपाध्यक्ष एवं ठाकुरद्वारा पँचायत के उपप्रधान राणा प्रताप ने ठाकुरद्वारा में एक प्रेसवार्ता में कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा मंड क्षेत्र खासकर ठाकुरद्वारा गाँव के लोगों के साथ पक्षपात रखकर विकास कार्यो को करवाया जा रहा है। उन्होंने दुःख जताते हुए कहा कि ठाकुरद्वारा बस अड्डे से लेकर मलकाना तक मौजूदा सरकार द्वारा सड़क रिपेयर करने के लिए इस चार वर्षों में एक पत्थर तक नही डाला गया है। करीब पंद्रह वर्ष पहले हुए सड़क निर्माण से लेकर आज तक इस सड़क की ओर सरकार ने कोई भी ध्यान नही दिया और यह सड़क ठाकुरद्वारा गाँव से होकर गुजरती है और सड़क वर्षो से एक खड्ड के रूप में दिखती है। अगर ठाकुरद्वारा से मलकाना को जाना हो तो राहगीर को ऐसे लगता है जैसे वो सड़क नही बल्कि किसी खड्ड से होकर ठाकुरद्वारा आ रहे है । वही सड़क में गड्डे होने के कारण गंदा पानी घरों के आगे खड़ा रहता है जिससे बीमारियां फैलने का भी खतरा बना रहता है।उन्होंने मौजूदा विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ महीने पहले मिलवां टू बरोटा रोड पर भी तारकोल डाली गई और विधायक ने काफी वाहवाही लूटी पर इस सड़क निर्माण में भी ठाकुरद्वारा के साथ पक्षपात किया और टांडा मोड़ से लेकर ठाकुरद्वारा तक विभाग ने एक किलोमीटर तक सड़क पर तारकोल ही नही डाली ओर ठाकुरद्वारा- मलकाना रोड़ के साथ टांडा मोड़ टू ठाकुरद्वारा तक सड़क को खस्ताहाल ही रहने दिया गया है। इस बात से सरेआम साबित होता है कि मौजूदा विधायक द्वारा विकास को लेकर ठाकुरद्वारा पँचायत से पक्षपात किया जा रहा है। उन्होंने विधायक पर रोष जाहिर करते हुए कहा कि जिस जनता ने अपना कीमती वोट देकर आपको विधायक और पेंशन धारक बनाया है उनसे पक्षपात न करते हुए हर क्षेत्र को विकास के मामले में एक नजर से देखें।
