इन्दौरा : पंजाब के अमरगढ़ की टीम ने जिता डैक्वा के शहीद संजीव सिंह बॉलीवाल टूर्नामेंट का खिताब
उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत पड़ते गाँव डैक्वा में करवाए जा रहे दो दिवसीय शहीद संजीव सिंह कीर्ति चक्र विजेता बॉलीवाल टूर्नामेंट का देर रात समापन हो गया । इस टूर्नामेंट में हिमाचल व पंजाब से तीन दर्जन से ऊपर नामी टीमों ने अपनी खेल के रंग दिखाए। प्रथम दिन टूर्नामेंट का शुभारंभ क्षेत्र में प्रमुख उद्योगपति एवं भाजपा महामंत्री रणवीर निक्का द्वारा टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया था। बीती रात टूर्नामेंट का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दविंदर मनकोटिया ने शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ घोड़न पंचायत के प्रधान रछपाल नीटू, छन्नी के प्रधान राय सिंह, सैनिक कल्याण बोर्ड पंजाब के चेयरमैन ठाकुर दर्शी, कांग्रेस कमेटी के सचिव कालू भूरिया, समाजसेवी राजीव वशिष्ठ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। टूर्नामेंट का फाइनल का मुकाबला पंजाव की टीमों अमरगढ़ व सरना पठानकोट के मध्य हुआ। जिसमें अमरगढ़ विजेता व सरना उपविजेता रहा। विजेता टीम को 21000 की नगद राशि व ट्राफी, उपविजेता को 11000 की नगद राशि व ट्राफी और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 5100 सौ की नगद राशि देकर कमेटी की ओर से समानित किया गया। मुख्य अतिथि मनकोटिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप युवा हमारे देश का भविष्य हो, युवायों को नशे की लत को छोड़ खेलो की ओर अधिक ध्यान देना चाहिए। युवाओं द्वारा हर वर्ष यह टूर्नामेंट करवाया जाता है जोकि एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है और शहीद के परिवार का सम्मान है।
