इंदौरा में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने चलाया विशेष अभियान
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र इंदौरा की ग्राम पंचायत सनोरा व बेली महन्ता में वर्तमान सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल के दौरान चलाई गई योजनाओं व नीतियो के बारे में जानकारी दी गयी। विभाग के नाट्य दल चंगर कला मंच टिहरी के कलाकारों ने गीत, संगीत व नुक्कड़-नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनओं और कार्यक्रमों का व्याख्यान किया। इसी के चलते उन्होंने लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया। कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, समाजिक सुरक्षा पेंशन, जनमंच, मुख्यमंत्री सहारा योजना तथा हिम केयर की योजना लोगों तक पहुंचाई।
