ज्वालामुखी में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग धर्मशाला के सौजन्य से भागसू कला मंच दाड़नू के कलाकारों ने सोमवार को निकटवर्ती क्षेत्र घुरकाल एव जखोटा पंचायत में प्रदेश सरकार की 4 वर्षीय जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में नुक्कड़ नाटक व गीतों के माध्यम से जानकारी दी। साथ ही लोगों का मनोरंजन भी किया। इस मौके पर दल के संचालक ने बताया कि लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से हिमकेयर कार्ड बनाए जाने के फायदे बताए गए। जिसमें बताया गया कि उक्त कार्ड बनाए जाने के उपरांत लाभार्थी 5 लाख रुपए तक निशुल्क उपचार का लाभ ले सकता है। इसके अतिरिक्त सामाजिक पेंशन योजना के तहत 70 वर्ष से ऊपर आयु के सभी लोग 1500 प्रति माह की पेंशन का लाभ ले सकते हैं। वहीं गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिन के राशन कार्ड में गैस सुविधा नहीं है वह भी इसका लाभ ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त कला मंच के सदस्यों ने सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया। इस मौके पर राहुल, पुरुषोत्तम, हरनाम, विशाल, सनी, पम्मी, सोनाली, श्रेया, निशी और गगन आदि मौजूद रहे।
