काबुल से 120 भारतीयों को लाया गया वापिस, जामनगर पहुंचा विमान

भारतीय राजदूत समेत अन्य नागरिकों को लेकर काबुल से रवाना हुआ वायुसेना का विमान गुजरात के जामनगर पहुंच गया है। इस विमान में करीब 120 लोगों को सुरक्षित लाया गया है। बता दें कि भारतीय वायुसेना का C-17 मंगलवार सुबह काबुल से रवाना हुआ है। भारत का ये एयरक्राफ्ट अमेरिकी सैनिकों द्वारा एयरपोर्ट पर मुहैया कराई गई सुरक्षा के बीच से निकला है। काबुल एयरपोर्ट को सुबह ही अमेरिकी एजेंसियों ने दोबारा खुलवाया है। इस विमान में करीब 140 लोगों को वापस लाया जा रहा है। भारतीय राजदूत आर.टंडन समेत अन्य स्टाफ को भी काबुल से वापस लाने का फैसला किया गया है। इनके अलावा वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी जल्द से जल्द भारत वापस लाया जा रहा है।
वंही काबुल में भारत के करीब 500 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, 500 अधिकारियों को निकालने पर भारत का फोकस है। करीब 300-400 ITBP के जवान भी अफगानिस्तान में हैं। भारत की ओर से UNSC में भी इस मसले को उठाया गया है और दुनिया को अफगानिस्तान पर गौर करने को कहा है। वहीं, तालिबानी लड़ाकों ने बीते दिन काबुल में हिन्दू, सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया।