ट्विटर ने Permanently Suspend किया ट्रंप का अकाउंट, ट्रंप बोले-चुप नहीं रहूंगा

अमेरिकी संसद कैपिटल हिल परिसर में हुई हिंसा के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का निजी अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। ट्विटर को आशंका है की ट्रंप ऐसा ट्वीट कर सकते हैं जिससे कैपिटल हिल में हिंसा भड़क सकती है।
दरअसल, कैपिटल हिल में भड़की हिंसा के बाद ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट पहले 12 घंटे फिर 15 दिन के लिए बैन कर दिए गए थे, लेकिन अब ट्विटर ने ट्रंप के अकाउंट को "हिंसा के और भड़काने के जोखिम के आशंका" के चलते स्थायी रूप (Permanently Suspends) से सस्पेंड कर दिया है।
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने इस मसले को लेकर ट्वीट करते हुए कहा की, 'डोनाल्ड ट्रंप के हालिया ट्वीट और उनके संदर्भों की समीक्षा करने के बाद हमने उनके अकाउंट को हिंसा के और भड़काने के जोखिम की आशंका के चलते स्थायी रूप से सस्पेंड करने का फैसला लिया है। हमने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि नियमों के उल्लंघन पर इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है। हम अपनी नीतियों और उन्हें लागू करने के लिए पारदर्शी बने रहेंगे।'
निजी अकाउंट सस्पेंड होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @POTUS से एक ट्वीट किया। लेकिन इस ट्वीट को भी ट्विटर ने कुछ ही मिनटों में हटा दिया है। बताया जा रहा है कि आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में ट्रंप ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट की आलोचना की थी। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह चुप रहने वाले नहीं हैं।