नाहन मेडिकल कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस
हमारी नर्सें, हमारा भविष्य: देखभाल की आर्थिक शक्ति
इसी थीम के साथ मेडिकल कॉलेज नाहन में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज़ दिवस। हर साल 12 मई को "अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस" पूरे विश्व भर में मनाया जाता है। नाहन मेडिकल कॉलेज नर्सिंग की अध्यक्षा कमलेश शर्मा ने बताया कि आज 12 मई को उन्होंने नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस के जन्म दिवस पर दीप प्रज्वलित कर, स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी बीमारी से उबरने में जितना बड़ा योगदान दवाइयों का और इलाज का होता हैं, उतना ही सही देखभाल का भी होता है जिसके लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी नर्स निभाती है और 24 घंटे मरीज की देखभाल में लगी रहती है। इन्हें सम्मान देने के मकसद से दुनिया भर में हर साल 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षू नर्सिंग छात्राओं के साथ-साथ मैडम रेखा जी, मैडम कमलेश भारद्वाज जी ,अर्चना ,सुनीता एवं महासचिव रीटा राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।