IPL: फिर चला राजस्थान रॉयल्स का जलवा, दिल्ली को 3 विकेट से दी मात

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 7वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। उनादकट और मुस्ताफिजुर रहमान की धारदार गेंदबाजी के सामने कप्तान ऋषभ पंत के अर्धशतक के बावजूद दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। उनके अलावा टॉम करेन और ललित यादव ही 20 रन के आंकड़े तक पहुँच पाए। राजस्थान रॉयल्स की सटीक गेंदबाजी का अंदाजा दिल्ली की पारी में एक भी छक्का नहीं लगने से लगाया जा सकता है।
इसके जवाब में रॉयल्स की टीम आवेश खान, क्रिस वोक्स और कागिसो रबाडा की तूफानी गेंदबाजी के बावजूद 19.4 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही। उनादकट 11 रन बनाकर नाबाद रहे।वहीं, इस मैच के हीरो क्रिस मोरिस रहे। इस हार के बाद दिल्ली सीजन 14 की अंकतालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई है।