जिला किन्नौर में आज से आठ जुलाई तक होगी बारिश
मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला द्वारा 8 जुलाई तक प्रदेश के ऊपरी इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है । जिला किन्नौर प्रशासन द्वारा भी जिला किन्नौर में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, जिला किन्नौर में भी आज सुबह से ही मौसम खराब रहा व दोपहर तक आसमान में काले बादल छाए जबकि शाम होते होते जिला में जमकर बारिश हुई । बारिश का दौर जारी देखते हुए बागवानों व किसानों के चेहरे खिल गए है व अच्छी फसल की उम्मीद जताई है।
आगामी दिनों में खराब मौसम की सम्भावना को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भी एडवाइजरी जारी की गई है ।
प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों व बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटकों को मौसम की स्थिति के अनुसार ही यात्रा करने के लिए आह्वान किया। गत वर्ष भी जिले में कई हादसे हुए हैं। जिला किन्नौर प्रशासन द्वारा जिले के अति सवेदनशील भूस्खलन स्थलों पर अर्ली वार्निग सिस्टम व लैंड मोनिटरिंग प्रणाली स्थापित किया गया है। जिले में 6 संवेदनशील स्थान निगुलसरी, बटसेरी, पागल नाला, उरनी ढांक, कुप्पा व पुरबनी झूला पर आई आई टी मंडी के विशेषज्ञ द्वारा यह प्रणाली स्थापित किया गया है। वही जिले में आज से 8 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है।