जयराम ठाकुर ने शिमला एसपी पर लगाए गंभीर आरोप
सीमाएं न लांघे अधिकारी, एसपी शिमला घुमा रहे मेरे आवास के ऊपर ड्रोन, निजता का हो रहा हनन- जयराम ठाकुर
मानसून सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल से पहले ही विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सदन में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत उनके निवास स्थान के आस पास ड्रोन चलाने का मामला उठाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझ पर नजर रखी जा रही है।शिमला के एसपी मेरी निजता का हनन कर रहे है। विपक्ष के नेता के घर में कौन आ रहा कौन जा रहा है इस पर नजर रखी जा रही है। विपक्ष के विधायकों के फोन पहले ही टैप किए जा रहे हैं जो सही परंपरा नहीं है। जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अधिकारी अपनी सीमाओं को न लांघे हैं जो सही नहीं है। वक्त बदलता रहता है सरकारें आती हैं और जाती हैं लेकिन अधिकारियों को सीमाओं को रहकर काम करना होता है । लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके निवास के बाहर ड्रोन से नजर रखी जा रही है और आज भी जब घर से निकले तो आंगन के पास ड्रोन घूम रहा था जो की दुर्भाग्यपूर्ण है ।सरकार द्वारा विपक्ष के नेता के घर में कौन आ रहा है और कौन जा रहा है इस पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है । प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है । प्रदेश में लोगों को पीट-पीट कर मारा जा रहा है लेकिन सरकार कानून विपक्ष के लोग हैं उनके फोन टैपिंग करवाए जा रहे हैं और ड्रोन से उनके घरों पर नजर रखी जा रही है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए था मुख्यमंत्री चुप बैठे रहे। शिमला एसपी द्वारा सरकार पर सरकार के इशारे पर काम कर रहे है। विधायकों को 8 घंटे तक थाने में पूछताछ के लिए बैठाया जा रहा है और जब वह घर जा रहे हैं तो फिर वापस बुलाया जा रहा है। फिर बिठाया जाता है यह तमाशा बना कर रखा है । जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।