जयसिंहपुर: लंबागांव में नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने वाला 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार
( words)
जयसिंहपुर उपमंडल के तहत पुलिस थाना लंबागांव क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म करने वालायुवक पास के ही गांव से रहने वाला है। पुलिस ने 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। नाबालिग ने शिकायत में कहा है कि आरोपी बहला फुसला कर उसे 16 अक्तूबर को सुजानपुर के एक रेस्टोरेंट में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने नाबालिग को डराया धमकाया और 20 अक्तूबर को सुजानपुर के रेस्टोरेंट में फिर दुष्कर्म किया। नाबालिग ने घरवालों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों ने लंबागांव पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। वही, डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
