जयसिंहपुर: बालकरूपी में रक्तदान शिविर 29 सितम्बर को होगा आयोजित
( words)
जयसिंहपुर/नरेंदर डोगरा: जयसिंहपुर में युवा क्लब हार बालकरूपी व धार बालकरूपी के सौजन्य से 29 सितम्बर को सुबह 10 से 3 बजे तक बाबा बालकरूपी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी युवा क्लब के सदस्य मुनीश वालिया और पंचायत प्रधान सुनील चौधरी ने दी। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस रक्तदान शिविर को सफल बनाएं।