जयसिंहपुर: कंवर दुर्गा चंद कॉलेज में पुस्तकालय की लेन-देन प्रक्रिया का डिजिटलाइजेशन
जयसिंहपुर/ नरेंद्र डोगरा : कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज महाविद्यालय की पुस्तकालय में पुस्तकों की लेन-देन की प्रक्रिया को डिजिटलाइज़ किया गया । इसके अंतर्गत महाविद्यालय की पुस्तकों के लेन-देन का ब्यौरा कंप्यूटर के माध्यम से रखा जाएगा । इस डिजिटलाइज्ड प्रक्रिया का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उपेंद्र शर्मा के द्वारा किया गया। इस प्रक्रिया में महाविद्यालय की लाइब्रेरी कमेटी व अन्य सदस्य मौजूद रहे, जिसमें डॉ अर्पित कायस्थ, डॉ आस्था गुप्ता, प्रो सरजनी नेगी, प्रो पूनम शर्मा, मुकेश चंद, और गगन कुमार शमिल रहे । इस कार्य में महाविद्यालय के पुस्तकालय विभाग के सदस्य तृप्ता देवी, रंजीत कुमार व गगन कुमार का विशेष योगदान रहा । इस प्रक्रिया के बाद पुस्तकों का लेन - देन समय की बचत के साथ-साथ ऑनलाइन माध्यम से और आसान हो जाएगा, जिससे छात्रों के साथ-साथ शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग को बहुत सुविधा होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए पुस्तकालय विभाग के सदस्य व महाविद्यालय पुस्तकालय कमेटी को बधाई दी।