जयसिंहपुर: दीनानगर बना शहीद हवलदार मस्तराम मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विजेता
जयसिंहपुर/नरेंदर डोगरा: उपमंडल जयसिंहपुर के जालग में रविवार को शहीद हवलदार मस्तराम मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक राजेंद्र भाटिया और सेवानिवृत्त तकनीकी उपनिदेशक मोहिंद्र सिंह उपस्थित रहे। इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लगभग 8 तीनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुक़ाबला टीम दीनानगर और पठानकोट के बीच हुआ जिसमें दीनानगर की टीम ने तीन शून्य के साथ फाइनल मुक़ाबला जीता। विजेता टीम को 25 हजार रुपए नकद और ट्रॉफी उपविजेता को 15 हजार रूपये ट्रॉफी मुख्य अतिथि ने देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत पुलिस अधीक्षक ने अपनी तरफ से 25 हजार समान निधि वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजकों को दी। गौरतलव है कि शहीद हवलदार मस्तराम भारतीय सेना में चार महा रेजिमेंट तैनात थे 22 फरवरी 1980 को जम्मू में बम ब्लास्ट में पुलिस जबानों के साथ शहीद हो गए थे। इस अवसर पर एएसआई पंचरुखी यसपाल, ओम प्रकाश धीमान, रिटायर्ड सिरमौर सिंह, रिटायर्ड इंस्पेक्टर रतन चंद, ओम प्रकाश, अरुण पटियाल, मिलाप, रंगीला राम, बाबू राम, रवि, अनुज भाटिया, राम सिंह, के साथ अन्य वरिष्ठ लोग भी उपस्थित रहे।