जयसिंहपुर: समस्त विकास खंडों के सदस्य अपनी मांगों को लेकर कैबिनेट रैंक रघुवीर सिंह बाली से मिले
जयसिंहपुर/ नरेंदर डोगरा: ग्राम रोजगार सेवक जिला कांगड़ा के समस्त विकास खंडों के सदस्य अपनी मांगों को लेकर कैबिनेट रैंक रघुवीर सिंह बाली से मिले। रघुवीर सिंह बाली कैबिनेट रैंक मंत्री से उनके घर मजदूर कुटिया में अपनी प्रमुख मांग ग्रामीण विकास विभाग में विलय और दैनिक भोगी कर्मीयो को चार साल पूरा होने उपरांत रेगुलर वेतनमान का लाभ न मिलना इसके अतिरिक्त करुणामूलक नोकरी का लाभ न मिलना इत्यादि मांगे बाली के समक्ष रखी और बाली ने इन मांगों को पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया गया। इसके साथ नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया, जिसमे जसविंदर अंगारिया जिलाध्यक्ष विकास खण्ड कांगड़ा, राजेश छत्रालिया वरिष्ठ उप प्रधान विकास खण्ड फतेहपुर, मुकेश कुमार महासचिव विकास खण्ड बडोह, अजय राणा सह सचिव , संदीप कपूर मीडिया प्रभारी, गौरव शर्मा , दीपक कुमार, हरदीप राणा, फतेहपुर, अरविंद कुमार ,सी आर कपूर, गोपाल कपूर, अरुण कुमार, सुमन कुमारी सदस्य, धीरज कुमार सचिन कुमार को सदस्य चुना गया। इस बैठक में जिला कांगड़ा के समस्त विकास खंडों से लगभग 100 से ऊपर ग्राम रोजगार सेवकों ने भाग लिया।