जयसिंहपुर: कंवर दुर्गा चंद कॉलेज में 18 अक्टूबर को अभिभावक-अध्यापक संघ की बैठक आयोजित
( words)
जयसिंहपुर/नरेंदर डोगरा: कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में दिनांक 18-10-2024 को अभिभावक-अध्यापक संघ (PTA) की आम सभा महाविद्यालय परिसर में 11 बजे रखी गई है। महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावक इस आम सभा में सादर आमंत्रित हैं। आम सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय प्रोफ़ेसर उपेन्द्र शर्मा करेंगे। इस आम सभा में पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा तथा महाविद्यालय के वार्षिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।