जयसिंहपुर: लंबागांव में राम लीला का हुआ समापन
( words)
जयसिंहपुर उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत लंबागांव में आशापूरी रामलीला कला मंच क्लब लोअर लंबागांव में राम लीला का समापन हुआ। इस मौके पर जयसिंहपुर के जिला परिषद संजीव ठाकुर उपस्थित रहे। लंबागांव की रामलीला 14 दिन तक चली। रामलीला के डारेक्टर रिटायर अध्यापक मेयर चंद के साथ राम लीला कला मंच के क्लब के सभी साथियों ने उनका सहयोग दिया। लंबागांव राम लीला के सम्मापन पर जिला परिषद संजीव ठाकुर के साथ ग्राम पंचायत लंबागांव के प्रधान सुमन मेहर, उप प्रधान हरि दास, बीडीसी सदस्य अनिता सूद के साथ पंचायत के सभी सदस्य के साथ गांव के लोग उपस्थित रहे।
