जयसिंहपुर: उच्च न्यायालय के फैसले को रविन्द्र धीमान ने सराहा
( words)
जयसिंहपुर/नरेंदर डोगरा: जयसिंहपुर के पूर्व विधायक रविन्द्र धीमान ने उच्च न्यायालय के फैसले को एक सराहनीय फैसला करार देते हुए फैसले का स्वागत किया है। प्रैस के जारी बयान में पूर्व विधायक ने कहा है कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने छ: चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी बनाकर मंत्रियों जैसी सुविधाएं देकर के हिमाचल की जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला था। भाजपा पहले से ही इसका विरोध करती रही है छ: चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी बनाना असवैंधानिक था लेकिन कांग्रेस सरकार ने छ: चीफ पार्लियामेंट सचिव बनाकर उन्हें कैबिनेट का दर्जा दिया था।