जयसिंहपुर : कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन करके की गई। समापन समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रज्ञा मिश्रा मुख्याथिति के रूप में मौजूद रही। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धन देव शर्मा ने विगत 6 दिन के कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। समापन समारोह में सुकन्या, ईशिता, अजली, भारती, रिया, दीक्षा और प्रतीक्षा ने आकर्षित नृत्य प्रस्तुत किए। समारोह में स्वयंसेवी अभिषेक, तरुण और कनिका ने सात दिवसीय शिविर में बीते समय का अनुभव प्रस्तुत किए। मुख्यअतिथि ने अपने सम्बोधन में सभी स्वयंसेवियों को बधाई दी और उनके कार्यों को सराहना की। उन्होंने कहा कि शिविर के सभी दिवस के कार्य सफल रहे। इस कार्यक्रम में डॉ सुरजीत सिंह राणा, डॉ संजीव, प्रोफ संजीव शर्मा, प्रोफ सुमीक्षल, प्रोफ नविता, णजीत, तृपता, मुकेश इत्यादि मौजूद रहे।
