जयसिंहपुर: 27 सितंबर को होगी राज्य स्तरीय दशहरा मेला ग्राउंड की नीलामी
जयसिंहपुर/नरेंदर डोगरा: जयसिंहपुर के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव में आयोजित होने वाले मेले में लगने वाली दुकानों के लिए मेला ग्राउंड की बोली 27 सितंबर को एसडीएम कार्यालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। दशहरा कमेटी के सचिव व तहसीलदार अभिषेक भास्कर ने बताया कि जयसिंहपुर चौगान के 6000 वर्ग फीट हिस्से के लिए यह बोली लगाई जाएगी। अभिषेक भास्कर ने बताया कि इस बोली में भाग लेने के इच्छुक बोली दाता को धरोहर राशि के रूप में दो लाख रुपये नकद या बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करवाने होंगे। अभिषेक भास्कर ने बताया कि मेला ग्राउंड के आबंटन के लिए रिजर्व प्राइस 18 लाख रखा गया है और उसी से यह बोली शुरू होगी। मेला ग्राउंड के नीलामी की प्रक्रिया 27 सितंबर को सुबह 11.30 बजे शुरू होगी और सफल बोलीदाता को सारी राशि उसी दिन शाम 5 बजे तक जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता बोली के मैदान क्षेत्र को देखने के लिए किसी कार्य दिवस में कार्यालय में संपर्क कर सकते है।